18.7 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रोटरी क्लब अपना द्वारा महिला रोग निवारण निशुल्क शिविर

महिलाएं पिंक ड्रेस कोड में मनाएगी फाग उत्सव,पक्षी सकोरो का होगा वितरण

पब्लिक लुक संवाददाता दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ

झाबुआ – आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे देश के साथ साथ झाबुआ जिले के मेघनगर में भी धूम धाम से हौसलों की उड़ान थीम पर आयोजित होगा । इस अवसर मेघनगर रोटरी क्लब अपना द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जायेंगा।रोटरी क्लब 3040 मंडल के स्वास्थ्य मिशन की मिशन चेयरमेन भरत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुपर स्पेशलिस्ट गायनोलॉजिस्ट एवं एम बी बी एस महिला डॉक्टरो द्वारा एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर मेघनगर के रेस्ट हाउस परिसर में आयोजित होगा। इस शिविर में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर एनीमिया, ब्लड प्रेशर, डायबिटिज, सरवाइकल, ब्रेस्ट व ओरल कैंसर तथा रजोनिवृत्ति अन्य कई समस्याओं के लिए स्वास्थ्य जांच कर महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर में कार्यरत महिला अधिकारी कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच भी इस शिविर में निशुल्क की जायेगी। रोटेरियन श्रीमती माया शर्मा श्रीमती आरती भानपुरिया श्रीमती खुशी मुथा एवं मातृशक्ति संगठन की माधुरी खंडेलवाल ने बताया कि दोपहर 3 बजे से नगर की सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ महिलाओं का स्वागत सम्मान किया जाएगा। पक्षी प्रेमी महिलाओं के लिए मिट्टी के सकोरे वितरण भी होगा। सूखे रंग गुलाल के साथ फाग उत्सव का भी आयोजन विशेष पिंक कॉस्टयूम ड्रेस पहनकर महिलाएं शांति व एकता का संदेश देते हुए हौसलों की उड़ान थीम पर आयोजन में सम्मिलित होगी। महिलाओं के लिए मनोरंजन गेम के साथ-साथ समाज मे सामाजिक सेवा देने वाली महिलाओ को सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका एवं सचिव राजेश भंडारी व समस्त रोटेरियन तैयारी में जुटे है। साथ ही रोटेरियन महिलाओं ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण महिलाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर निशुल्क स्वास्थ्य महिला शिविर का लाभ लें।

Related posts

ऑनडोर शॉपिंग मॉल से खाद्य सामग्री के नमूने लिये

Public Look 24 Team

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उत्कृष्‍ठ कार्यों के लिए अभियेाजन अधिकारियों को दिया प्रशंसा पत्र

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 9 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!