27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान जिला न्यायधीश /सचिव श्री प्रदीप राठौर के निर्देशन में न्यायधीश श्रीमती कला भ म्मककर की उपस्थिति में आज दिनांक 15 अक्टूबर-2021 को ग्राम पंचायत चारूवा तहसील खिरकिया जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । उकत शिविर मैं श्रीमती कला भम्मकर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 तहसील खिरकिया जिला हरदा द्वारा शिक्षा अधिकारी महिलlसशक्तिकरण घरेलू हिंसा दहेज प्रथा के संबंध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर बताया गया कि पढ़ाई लिखाई की तरक्की एवं विकास का साधन है। इसके द्वारा हम अपने जीवन से गरीबी और कुपोषण जैसी समस्याओं को दूर कर सकते उक्त शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश बम हनी द्वारा मध्यप्रदेश शासन की स्वामित्व योजना की एवं नामकरण बटवारा द्वारा वृद्धा पेंशन एवं अन्य शासन द्वारा लाभकारी योजना की जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविर में पैनल अधिवक्ता श्री लवकेश खंडेल जी द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता योजना एवं जिला विधिक सेवाप्राधिकरण हरदा की योजनाओं जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविर में तहसीलदार संघ अध्यक्ष श्री संजय पाराशर, श्री अखिलेश राठौर, गौरी शंकर राय, अधिवक्ता श्री दीपक सोनी पीएलबी संजय गंगराड़े सुनील सिंह राजपूत एवं ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
सिराली से अरबाज अली की रिपोर्ट

Related posts

अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं 1000 रुपए का अर्थदंड

Public Look 24 Team

रोटरी मंडल अध्यक्ष ने बुरहानपुर की अधिकारिक यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में की शिरकत। चार हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु प्रदत्त की गई सिलाई मशीन

Public Look 24 Team

आज शिक्षक दिवस है ।आज हम आपको ऐसे शिक्षकों से रुबरू करवायेंगे जो बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथपर्यावरण,सामाजिक और अन्य क्षेत्र मे भी कार्य कर रहे है -प्रकाश तोरे –

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!