शैक्षणिकअज्ञात बीमारी से बीमार हुए सैकड़ों दुधारू पशु, सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से त्वरित इलाज कर पशु चिकित्सा विभाग ने बचाई जान by Public Look 24 TeamJune 2, 2021June 2, 20210739 बुरहानपुर- कहते है मूक पशु की सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं होती यह कहावत को सार्थक किया है सामाजिक कार्यकर्ता एवं हमारी संवाददाता श्रीमती पूजा नेमाडे ने जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम बड़झिरी में अज्ञात बीमारी होने से सैकड़ों गोवंश भूख- प्यास से व्याकुल हो रहे थे। ना वह चारा खा रहे थे ना ही पानी पी रहे थे उन्होंने मूक पशुओं की वेदना जानकर उनके इलाज के लिए जिला पशु चिकित्सा विभाग के सहायक संचालक को जानकारी दी। जिन्होंने त्वरित संज्ञान में लेकर तत्काल पशु चिकित्सक श्री राम महाजन को भेजकर वहां पशुओं का इलाज कराया गया। पब्लिक लुक समाचार पत्र की संवाददाता श्रीमती पूजा नेमाडे ने सभी पशु पालकों घर घर जाकर उन्हें बुलाकर चिकित्सक के सहयोग से पशुओं के लिए दवाइयां वितरित की। पशु चिकित्सक श्री राम महाजन ने जानकारी देते बताया कि किसी बाहर के बीमार पशु आने के बाद उसके द्वारा सार्वजनिक स्थान से पानी पीने के पश्चात कोई संक्रामक बीमारी इन पशुओं को भी हो गई है जिसके कारण यहां के सभी पशुओं में यह लक्षण पाए जा रहे हैं जिन्हें दवाई एवं इन्जेक्शन दिये गये है। कुछ दिनों में सभी पशु स्वस्थ होकर पूर्व की भांति आहार ग्रहण कर सकेंगे।