
बुरहानपुर-आज हम सभी देख रहे हैं, कि देश के हर गांव की तस्वीर बदल गई, यह संभव हुआ केवल देश के स्व. पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू करना उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल मेे गावों की दशा बदल दी है,उपरोक्त उद्गार स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा आयोजित सफाई अभियान के तहत बोलते हुए खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने व्यक्त किए । सांसद श्री पाटिल ने कहा कि,अटल जी एक ऐसे नेता थे, जो सबके थे,हर दल, जाति वर्ग मेे उन्हें अपना मानता था,यह सभी मिलकर आज अटल जी की जन्मजयंती सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है। आज मैं उन्हें नमन करता हूं।
