शहर की अधिकांश सड़कें बारिश में जर्जर हो चुकी हैं। सड़कों में बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं और कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क का सुधार कार्य नहीं होने पर बुधवार को जागरूक महीलाएओ एवं वार्डवासियों सहित महीला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता ने बेशरम के पौधे खड़े किए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सभी ने एक सप्ताह में सड़क सुधार कराने की बात कही, अन्यथा अधिकारियाें जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क का सुधार कार्य नहीं होता है तो सड़क की कीचड़ उन्हें गिफ्ट करेंगे। राहगीरों ने भी अपनी पीड़ा बताई एवं अस्पताल, मंदिर आने जाने में हो रही समस्याओं को उजागर किया। सरिता भगत ने अधिक जानकारी देते हुए बताया रोड खराब होने की वजह से बहुत समस्याएं हो जाती हैं, कई लोग गाड़ियों से स्लिप हो चुके हैं। गौरतलब है कि पुरे शहर में सड़को में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण वाहन चालकाें को भी मुसीबत हो रही है। श्रीमती सरिता भगत अर्चना चितारे मनीषा दलाल मीरा चौहान संगीता बाई लक्ष्मी बाई अजय बालापुर का प्रह्लाद चौधरी अनिल शाह शैलेंद्र खत्री राजेश भगत रमेश भोई जिला महिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया कार्यकर्ता मौजूद थे