32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने किया नर्सेस का सम्मान

Spread the love

कोरोना संकट के समय में देवदूत और हमारे रक्षक बन कर उभरे है हमारे डाक्टर और नर्सेस

बुरहानपुर- कोरोना संकट के समय मे देवदूत और हमारे रक्षक बन कर उभरे है हमारे डॉक्टर और हमारी नर्सेस।आज अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में नर्सो का सम्मान किया।उन्हें पुष्प भेट करके नर्सो का अभिवादन और सम्मान किया।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि आज के समय मे हमारी नर्सेस आज अपनी जान पर खेलकर लोगो के प्राण बचाने में जुटी है।विपरीत परिस्थितयो में भी संयम के साथ लोगो की सेवा में जुटी है।आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है इस लड़ाई में मोर्चे पर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में हमारी नर्सेस है।दुनिया भर की सभी नर्सो को हम प्रणाम करते है|

कोरोना वायरस से लड़ने में नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साहसी काम को पूरे विश्व में सराहा जा रहा है. ये वो लोग है जो फ्रंटलाइन पर हम सबके लिए COVID-19 से लड़ने में मदद कर रहे हैं बिना अपनी जान की परवाह किये| इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे|

Related posts

सिराली महेंद्रगॉव मार्ग पर घोघई नदी अचानक उफान पर , 3 घंटे आवागमन रहा बंद।

Public Look 24 Team

महान क्रांतिकारी एवं देशभक्त लोकमान्य तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती मनाई

Public Look 24 Team

शासकीय माध्यमिक शाला तुरकगुराड़ा में प्रवेश उत्सव के तृतीय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल गतिविधियाँ

Public Look 24 Team