33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

अपनी ही स्कूल की शिक्षिका से शिक्षक ने की अश्लील हरकत, मोबाइल पर भेजने लगा अश्लील फोटो, आरोपी शिक्षक को न्यायालय 05 वर्ष का सश्रम कारावास

Spread the love
आज दिनांक को जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तकव ने बताया कि दिनांक 01.12.21 को न्या‍यालय- पंचम अपर सत्र न्यासयाधीश एवं विशेष न्याायाधीश (पॉक्सोअ – एस.सी./एस.टी.एक्टर) इंदौर द्वारा थाना राजेन्द्र नगर,सत्र प्रकरण क्रमांक 175/2020 में निर्णय पारित करते हुए आरोपी XYZ निवासी- जिला इंदैार (म0प्र0) को दोषी पाते हुए धारा 354, भा.द.सं. में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 9(एल) (एफ) सहपठित धारा 10 पॉक्सोव एक्ट में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 6000 रूपये अर्थदण्डप से दण्डित किया गया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमती प्रीति अग्रवाल द्वारा की गई ।
अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 28/06/2020 को पीडिता द्वारा आरक्षी केन्द्र राजेन्द्रैनगर,इंदौर पर उपस्थित होकर लेखी आवेदन प्रस्तुपत किया गया कि वह कक्षा 9वीं में पढती है। और उसके स्कूरल के टीचर ने उसके साथ किस करते हुये गलत हरकत की और फोन पर उससे नग्नऔ फोटो भेजने के लिये दबाव बनाया और स्वंयय की भी उसने नग्न फोटो भेंजी । उक्त आवेदन पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण विवेचना उपरांत परिवाद पत्र न्यानयालय में प्रस्तुरत किया गया था । जिस पर से आरोपी को उक्त सजा सुनाई गई ।

Related posts

मेक्रो विज़न एकेडमी के छात्र माजिद हुसैन ने रचा इतिहास, IIT JEE MAINS 2025 में बने मध्य प्रदेश के टॉपर

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में रहेगा पूर्णतया लॉक डाउन, प्रशासनिक अमले ने कराया बाजार बंद , गाइडलाइन पालन करने की दी समझाईश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कलेक्टर ने खकनार विकासखण्ड के विभिन्न छात्रावासों का किया आकस्मिक निरीक्षण, कमियां मिलने पर सातपायरी के प्राचार्य पर नाराजगी व्यक्त की, आवश्यक सुधार करने के दिये निर्देश

Public Look 24 Team