
अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 28/06/2020 को पीडिता द्वारा आरक्षी केन्द्र राजेन्द्रैनगर,इंदौर पर उपस्थित होकर लेखी आवेदन प्रस्तुपत किया गया कि वह कक्षा 9वीं में पढती है। और उसके स्कूरल के टीचर ने उसके साथ किस करते हुये गलत हरकत की और फोन पर उससे नग्नऔ फोटो भेजने के लिये दबाव बनाया और स्वंयय की भी उसने नग्न फोटो भेंजी । उक्त आवेदन पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण विवेचना उपरांत परिवाद पत्र न्यानयालय में प्रस्तुरत किया गया था । जिस पर से आरोपी को उक्त सजा सुनाई गई ।