
क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, मौका ए वारदात जैसी क्राइम सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए डायरेक्टर आमिल खान ने एक नई क्राइम सीरीज स अपराध ए साजिश का शुभारंभ किया है जो जल्द ही दर्शकों को मैक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगी जिसमें घंटा चोरी हो गया, अन्ना का आंदोलन, हाउ इज वाउ जैसी सफल फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाले इंदौर के बॉलीवुड अभिनेता राघवेंद्र तिवारी मुख्य भूमिका करते हुए नजर आएंगे । इनके साथ काम करती नजर आएंगी मालवा की शान और भोली बेन के नाम से प्रसिद्ध इंदौर की ही अदाकारा हेमलता शर्मा । कहानी एक ऐसी बच्ची की है जो अमीर पिता के लाड-प्यार का शिकार होकर गलत रास्ता पकड़ लेती है । यह क्राइम सीरीज ग्वालियर में शूट हो रही है । डायरेक्टर आमिल खान ने रिश्तो और जज्बातों का ताना-बाना अपने निर्देशन में बेहतरीन तरीके से बुना है । इस सीरीज में काम करने वाले अन्य कलाकार हैं- शाहिद खान, गीता सिसोदिया, मोनू पाराशर, शरीफ कुरेशी, वर्षा आदि । क्राइम सीरीज शूट करने के लिए मुंबई के लोगों की पहली पसंद ग्वालियर, इंदौर और भोपाल बने हुए हैं, क्योंकि यहां अच्छी लोकेशन उपलब्ध हैं । विदित हो कि अभी एंड टीवी पर चलने वाले क्राइम सीरियल मौका ए वारदात की भी हाल ही में ग्वालियर में शूटिंग हुई जिसमें राघवेंद्र तिवारी ने मुख्य किरदार निभाया है।
