
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह ने प्राप्त निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले के समस्त विक्रेताओं/संस्थाओं के पंजीयन संबंधी प्रक्रिया पात्रता एवं आवश्यक संसाधन की जानकारी का विवरण निर्धारित प्रारूप तथा समन्वय हेतु सी.एस.सी. सेन्टर के जिला स्तरीय अधिकारी श्री अंकित वर्मा तथा एम.पी. ऑनलाईन के फील्ड आफिसर श्री अश्विनी कुमार पुरोहित से समन्वय कर उचित मूल्य दुकानों पर सुविधा उपलब्ध कराने एवं विक्रेताओं को पर्याप्त प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।