25.9 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

अब मध्यप्रदेश की 2549 स्कूलों में बॉयोगैस से पकेगा मध्यान्ह भोजन, गोबर धन योजना में साढ़े नौ हजार बॉयोगैस संयंत्र लगाने का लक्ष्य

Spread the love
प्रदेश में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 200 से अधिक छात्रों का मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले 2549 स्कूलों में बॉयोगैस संयंत्र स्थापित किये जायेंगे। खाना पकाने के लिये पारम्परिक ईंधनों पर निर्भरता कम करने के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 9500 बॉयोगैस संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवश्यकता एवं माँग के अनुसार सामुदायिक, सामूहिक एवं व्यक्तिगत बॉयोगैस संयंत्र स्थापित किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण के अंतर्गत स्वच्छता के लिये व्यापक पैमाने पर काम किया जा रहा है। खाना पकाने के लिये रसोई को भी स्वच्छ एवं धुआँ-रहित बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बॉयो एग्रो रिसोर्सेस (गोबर धन) परियोजना के तहत बॉयोगैस संयंत्र निर्माण किया जा रहा है। कोविड के दौरान विद्यालय बंद होने के कारण विद्यालय बंद थे। इसलिये प्रत्येक जिले में कम से कम एक गौशाला में तथा 5 से 10 घरों के बीच 20 से 25 सामूहिक बॉयोगैस संयंत्र लगाये जा रहे हैं।
बॉयोगैस संयंत्रों को बढ़ावा देने के लिये जन-भागीदारी एवं सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिये भी प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में शासकीय एजेंसी के रूप में ऊर्जा विकास निगम तथा एमपी एग्रो से सहयोग लिया जा रहा है। बॉयोगैस संयंत्र के लिये ग्राम पंचायत स्थल चयन कर अनुशंसा सहित प्रस्ताव जनपद पंचायत को प्रेषित करेगी। जनपद से प्रस्ताव जिला पंचायत में पहुँचाये जायेंगे, जहाँ जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा परीक्षण उपरांत प्रशासकीय स्वकृति जारी की जायेगी।

Related posts

त्रिशुल दिक्षा कार्यक्रम- देश की पीढ़ी से 75 साल तक झूठ बोला गया- सोहन सोलंकी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने त्रिशुल दिक्षा कार्यक्रम को किया संबोधित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के आवासीय एकलव्य मॉडल स्कूल सातपायरी परिसर में 350 पौधों का रोपण हुआअपर कलेक्टर ओर डिप्टी कलेक्टर के कहने पर विद्यार्थियों ने एक एक पौधा गोद लिया

Public Look 24 Team

कलेक्टर, एसपी ने किया अटल स्मृति स्थल का निरीक्षण,पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के स्मृति स्थल का भी लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

Public Look 24 Team