18.3 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

अभियोजन व्‍यावसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला सम्‍पन्‍न

इंदौर। लोक अभियोजन मध्‍य प्रदेश भोपाल के तत्‍वाधान में संचालक लोक अभियोजन मध्‍य प्रदेश श्री अन्‍वेष मंगलम जी के मार्गदर्शन में इंदौर संभाग के अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन प्रेस क्‍लब, इंदौर में प्रात: 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक श्री बी.जी. शर्मा उपसंचालक अभियोजन इंदौर एवं श्री संजीव श्रीवास्‍तव, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, इंदौर के कुशल नेतृत्‍व में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी अति0 डीसीपी, इंदौर द्वारा दीप प्रज्‍जवलित कर किया गया।
ग्रे में से ब्‍लेक एण्‍ड व्‍हाईट को अलग – अलग करने वाली एजेन्‍सी है अभियोजन – श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उपायुक्‍त इंदौर पुलिस
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में इंदौर पुलिस उपायुक्‍त श्रीमती मनीषा पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामान्‍य तौर पर कहा जाता है - ''नथिंग इज़ ब्‍लेक एण्‍ड व्‍हाईट इन द यूनिवर्स, एवरीथिंग इज़ ग्रे'' किन्‍तु अभियोजन वह एजेन्‍सी है जो न्‍यायालय में विचारित होने वाले प्रकरण के तथ्‍यों में से ब्‍लेक और व्‍हाईट को अलग-अलग करके न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत करती है। श्रीमती पाठक द्वारा अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि अभियोजन अधिकारी निर्भयता से कार्य करें। उनके द्वारा कार्यशाला आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं निरंतर होनी चाहिए
जिससे अधिकारीगण की व्‍यावसायिक रक्षता में वृद्धि होगी और वे न्‍यायालय में शासन की ओर से पक्ष अधिक मजबूती से रख सकेंगे।
श्री बी.जी. शर्मा उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा बताया गया कि संचालनालय लोक अभियोजन मध्‍य प्रदेश अंतर्गत समस्‍त संभागीय कार्यालयों पर अभियोजन अधिकारीगण की व्‍यावसायिक दक्षता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्‍य में जिला अभियोजन कार्यालय इंदौर द्वारा एक दिवसीय संभागीय ”अभियोजन व्‍यावसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला” का आयोजन प्रेस क्‍लब, इंदौर में प्रात: 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे त‍क किया गया। कार्यशाला में विधि विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित अभियोजन अधिकारियों को व्‍यावसायिक कार्य दक्षता बढ़ाने हेतु गहन एवं व्‍यावहारिक प्रशिक्षण विभिन्‍न सत्रों में प्रदान किया गया।
कार्यशाला में संभाग इंदौर के अंतर्गत न्‍यायालय में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारीगण ने भाग लिया। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-‍निर्देशों के अनुसार उक्‍त कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के समापन सत्र में सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यशाला में स्‍वागत भाषण श्री बी.जी. शर्मा उपसंचालक अभियोजन द्वारा दिया गया एवं श्री संजीव श्रीवास्‍तव, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, इंदौर द्वारा सभी का आभार व्‍यक्‍त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री गोकुल सिंह सिसोदिया, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, इंदौर द्वारा किया गया।

Related posts

नेपा लिमिटेड से ईपीएफओ ने की पौने छह करोड़ की वसूली,लंबे समय से बाकी थी रिकवरी, टीम ने पहुंचकर बैंक खाते होल्ड पर रखवाकर की वसूली

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के नेपानगर की पांधार नदी के तेज बहाव में फंसे बच्चे, जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन बच्चों को सुरक्षित निकाला

Public Look 24 Team

अपराध ए साजिश क्राइम सीरीज की शूटिंग आरंभ ।इंदौर के राघवेंद्र तिवारी और हेमलता शर्मा निभा रहे हैं मुख्य किरदार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!