20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

अमरावती महाराष्ट्र के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पयामे इंसानियत फोरम बुरहानपुर ने जिला चिकित्सालय में भोजन के 193 पैकेट्स वितरित किए

बुरहानपुर (मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) आल इंडिया पयाम ए इंसानियत शाखा बुरहानपुर के अध्यक्ष हजरत मौलाना असरार नदवी ने बताया कि आल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की अमरावती महाराष्ट्र के हजरत मौलाना अब्दुल मुसव्विर खान साहब की गरिमा मय उपस्थिति में बुरहानपुर में संचालित की जा रही साप्ताहिक रविवारीय सेवा के अन्तर्गत आज 05 दिसंबर 2021 रविवार को 11 वा सप्ताह के तहत बुरहानपुर के जिला चिकित्सालय के सभी फ्लोर पर भर्ती मरीजो और उनके अटेंडेंट/ रिश्तेदारों को भोजन के 193 पैकेट्स वितरित किए। समिति के इस पुनीत सेवा कार्य का यह 11 वा सप्ताह है। पयामे इंसानियत फोरम के अध्यक्ष मौलाना असरार नदवी ने बताया कि इस अवसर पर विदर्भ महाराष्ट्र से पधारे हजरत मौलाना अब्दुल मुसव्विर खान नदवी, बुरहानपुर यूनिट के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद असरार उल्ला नदवी, अब्दुल हफीज़ भाई, मौलाना साजिद नदवी, रेहान भाई, कमरुद्दीन भाई, इकराम भाई, हाफिज सलमान साहब, कल्लू भाई किराना, तौसीफ भाई,मुस्तकीम भाई, मोहम्मद फैजान शहीद उद्दीन और हजरत मौलाना बिलाल गिन्नौरी नदवी आदि उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि मानव सेवा का यह पुनीत कार्य निरंतर रूप से चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस साप्ताहिक सेवा के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। मरीज और उनके सहायकों ने इस सेवा पर हर्ष व्यक्त कर आयोजकों को बधाई देकर एवं आशीर्वाद प्रदान किया।आयोजकों ने अल्लाह से प्रार्थना की है कि वह उनकी इस सेवा को कुबूल फरमाए।

Related posts

बुरहानपुर जिले के म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत 11 हजार 665 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 16 लाख 65 हजार रूपये किये अंतरित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के चाँदनी-बोरसल रोड पर हुई डकैती में 5 आरोपी गिरफ्तार,असीरगढ रोड पर एक और डकैती की योजना बनाते हुए धराए।

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में आबकारी व्यवस्था के संबंध में राज्य शासन द्वारा नये निर्देश जारी,चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिये नयी व्यवस्था लागू की 

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!