शैक्षणिकअमीन खान बने मांधाता सहप्रभारी by Public Look 24 TeamOctober 20, 2021October 20, 20210383 हरदा । मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग जिलाध्यक्ष अमीन खान को खंडवा लोकसभा चुनाव में मांधाता विधानसभा सहप्रभारी बनाया गया है । अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुजीब कुरैशी ने प्रदेश प्रभारी शहनवाज शेख की सहमति तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार खान को मांधाता सह प्रभारी नियुक्त किया गया है उनकी इस नियुक्ति पर पूर्व नपाध्यक्ष इखलाक खान एडवोकेट राशिद राइन मलिक अरबी गोलू मंसूरी आजम खान सहित अल्पसंख्यक विभाग जिला हरदा ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुजीब कुरैशी का का आभार व्यक्त किया है । हरदा जिले से मुईन अख्तर खान