बुरहानपुर। शहर के सुपरिचित अर्वाचीन इंडिया स्कूल की दीक्षा प्रदीप पाटिल ने कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अर्वाचीन इंडिया विद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला ने जिलें में पाया प्रथम स्थान साथ ही 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर पुनः अपना इतिहास दोहराया। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में अदम्य इच्छाशक्ति, श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं पालकों के साथ से विद्यालय ने यह साबित कर दिया कि लगन और साहस के जज्बे से किसी भी तूफान में कश्ती को विजय पताका तक ले जाना नामुमकिन नहीं है। शिक्षकों ने जब देखा कि विद्यार्थी विद्यालय तक नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने ऑनलाइन शिक्षण को सीखा, समझा और पहुँच गए प्रत्येक छात्र के पास। कमाल तो इन सब विद्यार्थियों का भी है कि इस अनिश्चितता से भरे माहौल में कभी माता-पिता तो कभी अपने शिक्षकों को जूझते हुए देख रहे थे किंतु अपनी भोली मुस्कान से और बोर्ड परीक्षाओं की गंभीरता को समझते हुए लगातार परिस्थितियों से तालमेल बिठा रहे थे। विद्यालय में प्रथम दीक्षा प्रदीप पाटिल 99 प्रतिशत, द्वितीय पुनीत विभूति शास्त्री 98.8 प्रतिशत, तृतीय वैष्णवी राहुल पाटिल 96 प्रतिशत, चतुर्थ पार्थ योगेश पाटिल 93.6 प्रतिशत, पंचम नंदना पेच्ची मुत्थु 92.4 प्रतिशत, षष्ठ विशाखा संजय चौधरी 91.6 प्रतिशत, सप्तम हितांशी लतेश पाटीदार 91 प्रतिशत, अष्टम सिद्धेश जितेंद्र पाटिल 90.8 प्रतिशत, नवम कृष्णाली युवराज महाजन 86.2 प्रतिशत, दशम हर्ष मनोज जैस्वाल 85.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता हासिल की।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा जो कि स्वयं उच्च शैक्षणिक योग्यता रखती हैं, वे शिक्षा के महत्व को जानती व प्रत्येक शिक्षक, विद्यार्थी को समझती है और उनकी योग्यता को कैसे तराशना है, ये वे अच्छे से समझती हैं। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि प्रारंभ में हम परिस्थिति को समझने का प्रयत्न कर रहे थे और शीघ्र यह समझ आया की स्वास्थ्य-सुरक्षा को लेकर हम कोई समझौता नहीं कर सकते, किन्तु शिक्षण कार्य में भी कोई बाधा ना आ पाए। फिर मैंने अपनी योग्य व कर्मठ टीम की ज़ूम मीटिंग्स लेकर आने वाली हर समस्या के लिए तैयार किया। उनका हौसला बढ़ाया और शैक्षणिक कार्य को गति प्रदान की। विद्यार्थियों और पालकों के भी कई सत्र लिए, धीरे-धीरे सभी पड़ाव सफलता के साथ पार किए। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हम में वह ऊर्जाभर देता है जिससे कि हम आने वाले अगले नवीन शैक्षणिक सत्रों के लिए और नवीन योजनाएं संचालित कर पाएं।
श्री अमित मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में उच्च शिक्षित फैकल्टी की सभी नियुक्तियां लगभग पूर्ण हो चुकी है और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करवानी है, इसकी रूपरेखा तैयार है। इस वर्ष हमारे शिक्षक व विद्यार्थी कक्षा 12वीं के परीक्षा की जोरदार तैयारी कर रहे है।उनके लिए अनुकूल वातावरण बने रहे इसके लिए हम सजग, सचेत और सतत प्रयत्नशील है।
कर्तव्यनिष्ठ प्रभारी प्राचार्या श्रीमती दीप्ति पोड़ीयन ने कहा कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों के साथ शिक्षक विजय शाह, सीमा वर्मा, हिमांशु तिवारी, पराग शुक्ल, हरिश सिसोदिया, गायत्री जैसवाल, कुमिका पाथरोल, अमारा सदफ, रचना मोदी, देबोदत्ता सर्, रजनी मैम एवं अर्वाचीन परिवार बधाई के पात्र है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
Related posts
Click to comment