18.3 C
Madhya Pradesh
Sunday, Nov 10, 2024
Public Look
शैक्षणिक

अवयस्क बालिका से बलात्कार करने वाले आरोपी को पॉक्सो न्यायालय रीवा ने सुनाई 25 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

थाना विश्वविद्यालय का अप0क्र0 80/2015, के आरोपी राहुल उर्फ अनुराग पिता महेन्द्र सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी लोड़ियारी थाना खीरी जिला इलाहाबाद (उ0प्र0) को अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार करने के अपराध का दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय- सुुश्री महिमा कछवाहा, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो, रीवा ने धारा 363 भादंवि के तहत 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500/- रू जुर्माना, धारा 366 भादंवि के तहत 07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000/- रू जुर्माना, धारा 376(2)(एन) भादंवि के तहत 23 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2000/- रू जुर्माना तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत 25 वर्ष का कठोर कारावास एवं 4000/- रू जुर्माने की सजा से दण्डित किया। ़
मीडिया प्रभारी श्री मो0 अफजल खान, एडीपीओ रीवा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 09.03.2015 को शाम करीब 07ः00 बजे फरियादी (अभियोक्त्री के दादा), अपने स्वयं के निवास स्थान मे अपनी पत्नी (अभियोक्त्री की दादी) तथा अभियोक्त्री के साथ टी0वी0 देख रहा था। उसी समय अभियुक्त राहुल उर्फ अनुराग चार पहिया वाहन मे चार-पांच लडको के साथ बाउण्ड्रीबाल कूदकर कमरे के दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुस आया और अभियोक्त्री को जबरदस्ती पकडकर अपने साथ ले जाने लगा, तब फरियादी एवं उसकी पत्नी द्वारा रोकने का प्रयाश किया गया, किंतु आरोपी ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी तथा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और अभियोक्त्री को अपने साथ जबरन लेकर भाग गया। फरियादी (दादा) ने घटना की रिपोर्ट थाना विश्वविद्यालय मे लेख करायी। पुलिस ने विवेचना के दौरान अभियोक्त्री को आरोपी राहुल उर्फ अनुराग के गांव लोडियारी इलाहाबाद से दस्तयाब किया। पुलिस ने विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय मे पेश किया गया।

    विचारण के दौरान शासन की ओर से पैरवी करते हुए अनन्य विशेष लोक अभियोजक श्री रवीन्द्र सिंह द्वारा मामले मे प्रस्तुत किये गए साक्ष्यों एवं तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय- सुुश्री महिमा कछवाहा, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो, रीवा ने आरोपी राहुल उर्फ अनुराग को उपर्युक्त दण्ड से दंडित किया।

Related posts

बिना अनुमति तेज आवाज़ में डीजे साउंड बजाना पडा महंगा पुलिस ने 188 भा.द.वि. व कोलाहल अधिनियम के तहत किया प्रकरण दर्ज, डीजे के साथ जुलूस में चल रहे लोगों पर पथराव कर रहे युवकों पर बलवा का प्रकरण दर्ज। आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

ग्राम जसौंदी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह में सहभागी हुई पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, 27 वनवासी बंधुओं को वितरित किए वनाधिकार के पट्टे

Public Look 24 Team

प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का निधन,

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!