
अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 27.03.2016 को पीडिता ने पुलिस थाना खुडैल पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कक्षा 11 वीं में पढती है । वह आज अपने घर से पानी भरने के लिये गयी थी जब लौटकर घर आ रही थी तो दूध डेरी के पीछे सूनसान जगह पर आरोपी लाला अचानक से उसके सामने आया और बुरी नियत से उसका सीना दबा दिया वह घबरा गई और चिल्लाई तो, वह वहॉ से भाग गया । रास्ता सुनसान होने के कारण वहॉ कोई नहीं था फिर उसने घर आकर घटना अपनी मॉ को बताई । मॉ के साथ थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई । उक्त सूचना पर से प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 354ए भादवि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया । जिस पर से आरोपी को उक्त सजा सुनाई गई ।