
बुरहानपुर- जिले में 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान में बुरहानपुर जिले के सभी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की है, यह बहुत ही हर्ष का विषय है। यह बात कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा है कि इससे लगता है कि बुरहानपुर की जनता ने ठाना है कि हमें बहुत जल्द ही इस कोरोना महामारी से मुक्त होना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन भविष्य में ना फैल पाये इसलिए जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में टीकाकरण करवाने का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून, 2021 दिन बुधवार को जिले में 15 हजार नागरिजनों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। जिला प्रशासन की मंशा है कि आने वाले 20 दिनों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाकर प्रदेश का पहला जिला बनें। इसके लिए हमें 3 लाख डोज और लगाना होगी, अभी लगभग 2 लाख लग चुकी है। यदि हम 3 लाख वैक्सीन की प्रथम डोज लगा लेगे, तो बुरहानपुर जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा जहां पर 18 प्लस से अधिक आयु वर्ग के नागरिकजन टीकाकरण की पहली डोज लगा चुकें होगे। कलेक्टर ने सभी जिले के नागरिकों से आव्हान किया है कि आईये हम सब मिलकर बुरहानपुर जिले को मध्य प्रदेश का सबसे सुरक्षित जिला बनाने में सहयोग करें।