29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

आई.सी.जे.एस. अवार्ड में अभियोजन श्रेणी में म.प्र. अभियोजन को मिला  द्वितीय स्‍थान , म.प्र. पुलिस विभाग को अपनी श्रेणी में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त हुआ

                 
 
संचालक लोक अभियेाजन श्रीमान अन्‍वेष मंगलम के कुशल नेतृत्‍व में  म.प्र. अभियेाजन को मिला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार
 
त्‍वरित न्‍याय की सुविधा के लिये बनाया गया है इंटर ऑपरेबल क्रिमीनल जस्टिस सिस्‍टम (आई.सी.जे.एस)
 
जनसम्‍पर्क अधिकारी लोक अभियोजन भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक को इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम ( आई0सी0जे0एस0)  के कार्यान्‍यवन एवं उपयोग में म0प्र0 अभियोजन को अभियोजन श्रेणी में f)rh; स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। वर्चुअल कान्फ्रेंस के दौरान आई0सी0जे0एस0 अवार्ड प्रदान किया गया हैा विहित है कि उक्‍त आई0सी0जे0एस0 प्रणाली के अंतर्गत उसके कार्यान्‍वयन एवं उपयोग में अ‍ग्रणी कार्य करने हेतु संचालक लोक अभियेाजन श्रीमान अन्‍वेष मंगलम ने उल्‍लेखनीय भूमिका निभायी है ।  संचालक लोक अभियोजन के कुशल नेतृत्‍व में अत्‍यंत अल्‍प साधनों के बावजूद म0प्र0 अभियेाजन विभाग ने उत्‍कृष्‍ट कार्य कर राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार  प्राप्त किया है। उन्‍होंने समस्‍त अभियोजन अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैा
                           ज्ञात हो कि भारत में त्‍वरित न्‍याय की आवश्‍यकता हमेशा कानूनी विशेषज्ञों द्वारा हमेशा महसूस की गयी हैा अदालतों, पुलिस , अभियेाजन , जेलों और फॉरेसिंक प्रयोगशाला के बीच डेटा एक्‍सचेंज के माध्‍यम से त्‍वरित न्‍याय की सुविधा के लिये इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम ( आई0सी0जे0एस0)  की शुरूआत की गयी हैा इसे एन0आई0सी द्वारा क्रमश: जिला न्‍यायालयों , जेलों और पुलिस स्‍टेशनों अर्थात केस इन्‍फ्रारमेशन सिस्‍टम , ई-जेल और कानून व्‍यवस्‍था के लिये विकसित की गयी हैा इस अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय ने मान0 संचालक लोक अभियोजन एवं अभियेाजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।
 

Related posts

आज शिक्षक दिवस है ।आज हम आपको ऐसे शिक्षकों से रुबरू करवायेंगे जो बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथपर्यावरण,सामाजिक और अन्य क्षेत्र मे भी कार्य कर रहे है -प्रकाश तोरे –

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने नवागत डीईओ का किया अभिनन्दन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में जामठी के जंगलों से साईकिल पर 13 किलो गांजा ले जाने वाला आरोपी 5 वर्ष सश्रम कारावास एवं 25000 रू के अर्थदंड से दंडित…..

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!