
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा मे कार्यरत प्राथमिक शिक्षक श्री विजय गावंडे पर्यावरण के क्षेत्र मे समर्पित शिक्षक है ।वे जन्मदिवस एवं अन्य शुभ अवसर पर स्नेहीजनो को कपड़े की थैली भेट करके पर्यावरण के सरंक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दिलवाते हैं ।वे वर्ष भर विभिन्न फलो के बीज़ एकत्रित करके घर पर पौधे तैयार करते हैं ।एवं उन्हे जन्मदिवस एवं अन्य शुभ अवसर पर स्नेही जनों को भेट करके,पौधारोपण करने हेतू प्रेरित करते है एवं पर्यावरण के सरंक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दिलवाते हैं ।इसी प्रकार गर्मी के मौसम में पक्षी दाने पानी के परेशान होते ।पक्षियों की इस पीड़ा को देखते हुए विजय गावंडे अपने मकान की छत पर पक्षियों के लिए जलपात्र रखकर नियमित रूप से दाने पानी की व्यवस्था करते है ।एवं स्नेहीजनो को जलपात्र भेट करके उन्हे भी इस पुनीत कार्य मे जोडते हैं ।
