
आज शिक्षक दिवस है ।आज हम आपको ऐसे शिक्षकों से रुबरू करवायेंगे जो बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ पर्यावरण,सामाजिक और अन्य क्षेत्र मे भी कार्य कर रहे है ।
ग्राम इच्छापूर के निवासी शिक्षक श्री प्रकाश तोरे सर की नियुक्ति वर्ष 2006 मे प्राथमिक विद्यालय इच्छापूर मे हुई ।उस समय शाला की दर्ज संख्या लगातार कम हो रही थीं ।तोरे सर ने अपने प्रधान पाठक के दायित्व को निभाते हुए अपने स्टॉफ के शिक्षको के साथ पालको से सम्पर्क करके शाला की दर्ज संख्या बढाई ।शाला का भवन जर्जर अवस्था मे था ।तोरे सर ने स्थानिय जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो से पत्राचार करके शाला का सुसज्जित भवन तैयार करवाया।शाला मे छात्रो का नामांकन,ठहराव,एवं शत प्रतिशत उपस्तिथि हेतू प्रयास किये ।छात्रो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इस हेतू प्रयास किये ।शाला में छात्र हीत में आवश्यक संसाधन जुटाये ।वर्ष 2016से जन शिक्षा केन्द्र इच्छापूर मे श्री तोरे सर प्रभारी जनशिक्षक का दायित्व कुशलता पूर्वक निभा रहे है ।
