
एनआईसी रूम में इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, नगर निगम आयुक्त श्री एस.के.सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गायत्री राजाराम पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री लोढा तथा सम्मानीय जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक में निम्न बिन्दुओं पर सहमति दी गई।
निम्नानुसार –
बुरहानपुर जिले में मुम्बई एवं पुणे से आने वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग अनिवार्य रूप से की जायेगी।
चेकपोस्टों पर सतत् रूप से निगरानी रखी जायेंगी।
बाहर से आने वाले नागरिकों को वैक्सीनेशन के दोनो डोज लेने का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही जिले में प्रवेश दिया जायेगा।
दिनांक 3 जनवरी, 2022 से जिले में रोको-टोको अभियान प्रारंभ, बिना मास्क के पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।
फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल के समीपस्थ स्थित एएनएमटीसी में संचालित रहेगा।
एएनएमटीसी में 50 बेडों का कोविड केयर सेंटर बनाये जाने पर सहमति दी गई।
