33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

आज से बुरहानपुर जिले में पूर्ण वैक्सीनेट होने का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही ले सकेंगे में प्रवेश,जिले में मास्क अनिवार्य, बिना मास्क के मिलने पर होगी चालानी कार्यवाही

Spread the love
बुरहानपुर- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 जनवरी, 2022 से प्रारंभ होने वाले 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के संबंध में समस्त जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
एनआईसी रूम में इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, नगर निगम आयुक्त श्री एस.के.सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गायत्री राजाराम पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री लोढा तथा सम्मानीय जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक में निम्न बिन्दुओं पर सहमति दी गई।
निम्नानुसार –
बुरहानपुर जिले में मुम्बई एवं पुणे से आने वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग अनिवार्य रूप से की जायेगी।
चेकपोस्टों पर सतत् रूप से निगरानी रखी जायेंगी।
बाहर से आने वाले नागरिकों को वैक्सीनेशन के दोनो डोज लेने का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही जिले में प्रवेश दिया जायेगा।
दिनांक 3 जनवरी, 2022 से जिले में रोको-टोको अभियान प्रारंभ, बिना मास्क के पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।
फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल के समीपस्थ स्थित एएनएमटीसी में संचालित रहेगा।
एएनएमटीसी में 50 बेडों का कोविड केयर सेंटर बनाये जाने पर सहमति दी गई।  

Related posts

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाडियों ने किया प्रशिक्षक का सम्मान

Public Look 24 Team

साढू की लडकी के साथ बलात्संग कारित कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने वाले आरोपी (मौसा) को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

संकुल स्तरीय विज्ञान मॉडल में विद्यार्थियों ने लगाई सुंदर मॉडल की प्रदर्शिनी, पर्यावरण,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान,गणित का मॉडल बनाकर लाये विद्यार्थी

Public Look 24 Team