32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

आत्मदाह करने कलेक्टोरेट पहुंचे ननि ठेकेदार को एडीएम ने रोका- नगर निगम पर लगाया बारह लाख का भुगतान रोकने का आरोप

Spread the love

बुरहानपुर। नगर निगम पर करीब बारह लाख रुपये का भुगतान रोकने आरोप लगाते हुए मंगलवार को ठेकेदार सुमेर मेहरोलिया कलेक्टोरेट पहुंच गया। यहां उसने आत्मदाह का प्रयास किया। कलेक्टोरे में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से रोका और अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी को इसकी सूचना दी। उन्होंने निगमायुक्त से प्रकरण समझने के बाद भुगतान जारी कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर ठेकेदार माना। उन्होंने शाम को ठेकेदार को नगर निगम बुलाया था। वहां निगमायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले को समझने की बात कही थी। ठेकेदार मेहरोलिया का आरोप है कि तीन साल पहले उसने राजघाट में एक निर्माण कराया था। जिसका कुछ भुगतान निगम ने कर दिया था। शेष बचे आठ लाख और एफडी सहित करीब बारह लाख रुपये लेना शेष है। इस रकम को पाने के लिए तीन साल से नगर निगम के चक्कर काट रहा है। अधिकारी बहाने बनाकर उसे टालते आ रहे हैं। नवंबर माह में भी उसने निगामयुक्त और कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर चेतावनी दी थी, लेकिन उसे राशि नहीं दिलाई गई। जिसके कारण आत्मदाह जैसा कदम उठाना पड़ा। उसके मुताबिक बाजार से ली गई रकम वापस करनी है। इसके लिए उस पर भारी दबाव है। ऐसे में आत्महत्या के अलावा और कोई विकल्प नहीं दिखता। इधर आयुक्त नगर निगम का कहना है कि मेहरोलिया की बकाया राशि के भुगतान पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से रोक लगाई गई है। ठेकेदार को वहां मजदूरों की ईपीएफ के करीब साठ लाख रुपये जमा कराने थे, जो नहीं कराए गए। इसे लेकर प्रकरण विचाराधीन है। इस प्रकरण का निराकरण् होने तक उसे कोई भी भुगतान नहीं करने के लिए कहा गया है। जिसके कारण भुगतान नहीं किया जा रहा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में विद्यार्थियों के आधार नामांकन व अपडेशन संबंधी कार्य विभिन्न। स्कूलो में शिविरों के माध्यम से किये जायेंगे, 11 सितंबर से 26 सितंबर तक इन स्कूलों में लगेंगे स्कूलों में लगेगे शिविर

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास,अन्य आरोपी को 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से किया दंडित

Public Look 24 Team

मप्र टूरिज्म बोर्ड का पेंच राष्ट्रीय उद्यान में ‘गो हेरिटेज रन’ 13 मार्च को,वेलनेस टूरिज्म के तहत हो रहा आयोजन,5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की होगी दौड़

Public Look 24 Team