आदेश मिला आए़ निर्वाचन,
करो आदेश का अनुपालन।
निर्वाचन यज्ञ में दो आहूति,
न हो आदेश का उल्लंघन ।
लो प्रशिक्षण लगाकर मन,
अपनी टीम को रखो प्रसन्न ।
आदेश मान दौड़कर काम करो,
प्रसन्न होंगे अधिकारी जन ।।
आचार संहिता लागू अनुशासन,
चौकन्ना हुआ प्रशासन ।
जनता और नेता अकुलाएं,
जोरों पर है सभाएं और भाषण ।।
निष्पक्ष रह कराओ मतदान,
यही लोकतंत्र का आव्हान ।
आदेश का पालन करके ही,
बना अपना भारत महान ।।
स्वरचित हेमलता शर्मा भोली बेन इंदौर मध्यप्रदेश