17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

आम आदमी पार्टी ने किया ने नगर निगम के बढाये वार्षिक भाड़ा, समेकित कर एवं जल कर का विरोध, महापौर प्रत्याशी एवं नेत्री श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने नगर निगम के प्रशासक कर वापस लेने की मांग की

बुरहानपुर- नगर निगम बुरहानपुर ने वार्षिक भाड़ा समेकित कर एवं जल कर कोरोना जैसी महामारी में बढ़ाकर आम जनता की जेब पर बोझ ऐसे समय में डाला जबकि कोविड-19 महामारी के कारण आम जनता को रोजगार के अवसर नहीं के बराबर है रोजी रोटी के अवसर नहीं है आम जनता को 2 जून की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है नगर निगम बुरहानपुर द्वारा की दरें बढ़ाना न्यायोचित नहीं है आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी एवं नेत्री श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने नगर निगम के प्रशासक एवं कमिश्नर से निवेदन किया है जनता के हित में उपरोक्त कर वापस लेकर आम जनता को राहत प्रदान करें एक तरफ नगर निगम बुरहानपुर आम जनता को मूलभूत सुविधाएं सड़क पानी साफ सफाई देने में नाकाम रही जिसका उदाहरण पहले ही वर्षा ऋतु में सड़कों पर पानी आ गया पहले नगर निगम आम जनता को साफ-सफाई रोड साफ-सुथरी नालिया स्वच्छ वातावरण प्रदान कीजिए उसके पश्चात जी आम जनता पर कर लादे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज खोकर, जिला उपाध्यक्ष शरीफ बख्श, जिला सचिव शेख वसीम पार्टी के कार्यकर्ता रजिया मैडम, विजया पवार, हेमलता पवार, जीजाबाई सोनवाने, शांतनु पाटीदार, नईम अख्तर, सादिक अख्तर, मोंटू संन्यास, सुरेश चौक से सभी ने नगर निगम से उपरोक्त कर वापस लेने हेतु निवेदन किया है उपरोक्त कर वापस नहीं लेने की दशा में आम जनता के हित में आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।

Related posts

कडी धूप में कलेक्टर एवं सीईओ कर रहे है दूरस्थ ग्रामों का निरंतर रूप से भ्रमण,अमृत सरोवर योजना के तहत निर्माण कार्यो की जानी हकीकत बारिश के पानी को संरक्षित करें, जिससे हमारा क्षेत्र संपन्न एवं समृद्धता की ओर बढ़े-कलेक्टर श्री सिंह

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 18 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? कितने लोग हो चुके हैं स्वस्थ, कितने मरीज है सक्रीय ?

Public Look 24 Team

प्रेम प्रसंग के चलते निर्दयी माँ के कहने पर प्रेमी ने 14 वर्ष के बालक को बुरहानपुर जिले में असीरगढ के जंगल में पेड पर फाँसी देकर की हत्या

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!