25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर महंगाई के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम दिया ज्ञापन ।

बुरहानपुर।आम आदमी पार्टी ने बढ़ती मंहगाई के खिलाफ 15 जुलाई से जिला अध्यक्ष रियाज फारूक़ खोकर के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चला रखा है जिसका समापन 30 जुलाई को जिला मुख्यालय पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री केआर बडोले साहब के माध्यम से महंगाई के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पर ज्ञापन दिया ।

पार्टी अध्यक्ष रियाज फारूक़ खोकर ने कहा कि यह सर्वविदित है एक तरफ तो करोना महामारी के इस दौर में आम आदमी की बचत अस्पतालों की भेंट चढ़ चुकी है, उनके रोजगार खोते जा रहे हैं और व्यवसाय बंद हो रहे हैं; दूसरी तरफ लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे हालात में बिजली के बिल तो ऐसा करंट मार रहे हैं कि आम आदमी के जीवन में अंधकार छाने लगा है ।

उन्होंने इस बेतहाशा महंगाई के लिए भाजपा को दोषी बताते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा शासन ने जनता को महंगाई और कोरोना महामारी के दो पाटों के बीच पीसने को छोड़ दिया। यह सरकार इतनी निष्ठुर, निर्दयी, निरंकुश, अंधी और बहरी हो गयी है कि जनता का दर्द ना इनको दिखता है, ना ही सुनाई देता है और ना महसूस होता है ।
हस्ताक्षर अभियान में विशेष रुप से महिला जिलाध्यक्ष प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित, नगर अध्यक्ष मोंटू सन्यास, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुल्ला शब्बीर हुसैन, रजिया अंसारी अनिता बाई नफीस शेख, सिद्दीक अख्तर, आरिफ अंसारी, संगठन मंत्री अब्दुल वसीम,शरीफ शालीमार, सादिक दुर्रानी, नईम संजेश शर्मा, नईम भाई,गनी अजय जगाले हेमत चावरे गणेश सकपाल शाहरूख भाई मनोज महाजन मोहम्मद, का योगदान रहा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (एमडीएम) में अनियमितता व लापरवाही होने पर संबंधितो के विरूद्ध की जायेगी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही

Public Look 24 Team

पातोंडा की महिलाओं को मनरेगा योजना में काम करने के बाद भी नही मिली मजदूरी, 40 से अधिक महिलाओं का रूकी है लाखों रूपये की मजदूरी की राशि

Public Look 24 Team

मूँग खरीदी में हो रहे भेदभाव को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!