आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश की शिक्षकों ने तहसील कार्यालय के बाहर जलाई होली।
8 मार्च 2021 को जारी आयुक्त जयश्री कियावत लोक शिक्षण संचनालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश से 50,000 से अधिक अध्यापकों संवर्ग जो अब शिक्षक बन चुका है की नींद हराम कर दी है।
शिक्षक संवर्ग के समस्त संगठनों ने मिलकर तहसील कार्यालय के बाहर आक्रोशित होकर इस आदेश की होली जला दी ।
जिला अध्यक्ष दीपक डोले ने बताया कि उक्त आदेश से हमारे 20 वर्ष की सेवा अवधि शून्य हो जाएगी हमारे कई साथी सेवानिवृत्ति के कगार पर है और कई हो भी चुके हैं। शासन ऐसे परेशान करने वाले आदेश जारी करती है जिससे हमारा परेशानियां अधिक बढ़ जाता है । हम शासकीय शालाओं में ईमानदारी से कार्य कर अच्छे से अच्छा परिणाम देना चाहते हैं किंतु मध्य प्रदेश सरकार आए दिन इस प्रकार के आदेश जारी कर हमें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
प्रमोद सातव ने बताया कि सरकार द्वारा 1 वर्ष से हमें कोई वेतन वृद्धि नहीं दी और ना ही हमारा महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है, फिरभी हम खामोश है क्योंकि देश पर संकट है किंतु सरकार हमें कमजोर समझ रही है।यदि सरकार शीघ्र इस आदेश को वापस लेकर उचित संशोधन नहीं करती है तो आने वाले समय में खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।
प्रदेश अध्यक्ष शालिकराम चौधरी ने भी बताया कि शीघ्र आदेश में संशोधन नहीं हुआ तो समस्त संगठन मिलकर शासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे जिसके लिए जवाबदार वर्तमान सरकार होंगी।
इस अवसर पर पदाधिकारी शालीकराम चौधरी दीपक डोले नंदकिशोर मोरे प्रमोद सातव राजेश सावकारे केतन तारे भानुदास भंगाले जयराम निराले संतोष निंभोरे अशोक वानखेडे प्रमोद चौधरी प्रकाश पाटील मुरलीधर पाटील सुरेश महाजन दिलीप पाटील रवि जायसवाल अनिल महाजन मनोहर जैसवाल ।