रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील की प्रमुख उपस्थित में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री पी अंज्जैया ने किया। बैठक अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एस डेविड राजु ने की। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोड्डू कल्याण राव, राज्य महासचिव पिट्टा प्रसाद, राज्य कार्य समिति के सदस्य डी नाम्मला राजु, डा सुधाकर, गंजी पूर्णिमा ने संम्बोधित किया। बैठक में ए. सुब्रह्मण्यम, मुक्कू नागेश्वर राव, पीवीआर मोहन राव, एम. रामकृष्ण, सत्यनारायण, राजा सरस्वती, लक्ष्मी प्रिया , धनलक्ष्मी, श्याम अन्य प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शाम्मील थे। पार्टी ने आंध्र प्रदेश की सभी 175 सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे करने का संकल्प बैठक में लिया गया। तथा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं आरक्षण कोटा पुरा करने तथा छुआछूत के आधार पर होनेवाले अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। अगली सम्मेलन विशाखापत्तनम में लेने तथा मीटिंग काकीनाडा में लेने का निर्णय लिया गया।