हरदा । थाना सिविल लाईन के ग्राम कड़ोला मैं आम रोड पर एक 20 वर्षीय युवती को जान से मारने की नियत से उस पर गोली चालन कर चोटे पहुंचाई गई जिसमें थाना सिविल लाईन द्वारा अपराध क्रमांक 215/21 धारा 307 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए इस दौरान प्रकरण में आरोपी बफाती खान पिता मुबारिक खान उम्र 34 साल निवासी खेड़ीपुरा हरदा को गिरफ्तार किया है और आरोपी को न्यायालय पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड अग्रिम अनुसंधान हेतु लिया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक राजेश साहू उप निरीक्षक किसान उइके सहायक उप निरीक्षक हेरंब पांडे, संतोष बामने, संजय ठाकुर प्रधान आरक्षक 133 प्रदीप ठाकरे, 26 बृजेश साहू, 77 तरुण, 198 लोकेश, आरक्षक 75 प्रदीप मालवीय, व संपूर्ण थाना स्टाफ का कार्यवाही संपादित करने में योगदान रहा । वहीं दूसरी ओर आरोपी बफाती खान ने सोशल मीडिया पर अपनी गिरफ्तारी से पूर्व जारी विडियों मे कहा कि गोली कांड वाले दिन वह हरदा जिले में नहीं था उसे झूठा फंसाया जा रहा है ।परिचनो ने भी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ।हरदा जिले से मुईन अख्तर खान
आरोपी को न्यायालय पेश कर 4 दिन का मांगा पुलिस रिमांड….
Related posts
Click to comment