शैक्षणिकइंजीनियर यादव बने जिलाध्यक्ष by Public Look 24 TeamJanuary 14, 2022January 14, 20220528 हरदा । अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन मध्य प्रदेश के जिला हरदा अध्यक्ष पद पर युवा इंजीनियर अंकित यादव को बनाया गया है । यादव की नियुक्ति अखिल भारतीय इंजीनियर छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अनिल बाल्मीकि तथा मध्य प्रदेश के प्रभारी राजकुमार चक्रवर्ती एवं मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर साहिल सिंह राजपूत की सहमति से अंकित यादव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है इस नियुक्ति पर सभी संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं आम लोगों ने शुभकामना दी है ।