बुरहानपुर- ज़िले के शाहपुर नगर परिषद में इंडियन यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर ज़िला यूथ कांग्रेस द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं जो आज भी कांग्रेसी विचाधारा को मानते हे उनका सम्मान किया गया, साथ ही सभी वरिष्ठजनों को सम्मानपूर्वक शाॅल एवं टोपी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजक यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष मेहमूद अंसारी थे कार्यक्रम मराठा समाज के अध्यक्ष प्रकाश कोचुरकर की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे रामभाऊ लांडे, हरीभाऊ लांडे , प्रविण टेबुर्ने वामन ससाने, चन्दु देशमुख अर्जुन मेबर, मेहबुब सेठ, अनवर उस्ताद, सफी उस्ताद, कैलाश बोदडे, जवरे काका व पुर्व युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद आमोदे सहित वरीष्ठ कांग्रेसीगण उपस्थित थे।
previous post
Related posts
Click to comment