शैक्षणिकइंदिरा कॉलोनी में मचाया आवारा कुत्तों ने आतंक, कई राहगीरों को काटकर किया घायल by Public Look 24 TeamJanuary 2, 2022January 2, 20220598 बुरहानपुर -जिले की सबसे बड़ी इंदिरा कॉलोनी में इन दिनों आवारा कुत्तों से कई लोग बहुत परेशान है। यह आवारा कुत्ते आते जाते लोगों पर दौड़ कर काट रहे हैं ,तथा रात्रि में भी लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इंदिरा कॉलोनी के हर मोड़ पर 8-10 आवारा कुत्ते हमेशा बैठे रहते हैं। 2 दिन से लगातार आवारा कुत्तों द्वारा कई लोगों को काट कर घायल किया है। आज सुबह से चार लोग छोटे बच्चे सहित इन कुत्तों के काटने से बुरी तरह से घायल हो गए हैं। महिलाओं एवं बच्चों में इन कुत्तों के काटने से मन में डर बैठ गया है जिससे घर बाहर निकलने पर भी घबरा रहे हैं। यदि इन कुत्तों को जल्दी नही पकडा गया तो और कई लोगों को काटने की संभावना है। वार्ड वासियों ने प्रशासन से अपील की है कि तुरंत इन आवारा कुत्तों को पकडा जाये ।