32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

इंदौर- इच्छापुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी कार ,मौके पर युवक की हुई मौत

Spread the love

बुरहानपुर – इंदौर इच्छापुर सडक मार्ग पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। इसका मुल कारण तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना है। इसी के चलते बुरहानपुर से इंदौर जाते वक्त कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जहा दुर्घटना मे एक युवक की मोके पर मौत हो गई और दो युवक घायल हो गये जहा पुलिस द्वारा मामला पंजीबध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश 32 वर्ष निवासी इंदौर द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार को अपने छोटे भाई निरज ओमप्रकाश और दोस्त अनिमेष अहिरवार को लेकर बुरहानपुर कपनी के काम से आया था जहा कंपनी का काम खत्म कर वापस जाते वक्त आसिरगढ से थोडी दुरी पर रात 10.30 बजे धूपगटटा के पास कार अनियंत्रीत होकर पलट गई जहा दुर्घटना मे मेरे छोटे भाई निरज ओमप्रकाश की मोके पर ही मोत हो गई और दोनो दोस्त घायल हो गई जिन्हे राहगिरो की मदद से डायल 100 के माध्यम जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। निंबोला पुलिस द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि घटना रात 10.30 कि है। जहा घटना मे निरज ओमप्रकाश की मोत हो गई है। युवक अपनी पजेरो कार कंमाक एमपी 09 एसबी 8000 से वापस इंदौर जा रहे थे लेकिन कार कि गति अधिक होने से कार अनियंत्रीत होकर पलट गई जहा घटना के बाद नयन के छोटे भाई निरज की मोके पर ही मोत हो गई और दोनो दोस्त घायल हो गये जहा पुलिस द्वारा मामला पंजीबंध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोप दिया गया है।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के दिन तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की

Public Look 24 Team

उत्कृष्ट विद्यालय खकनार बालक माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या शाला के  बालक बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 1 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team