17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

इंदौर के चिड़ियाघर में पिंजरे से तेंदुआ नही भागा, ये जिम्मेदार अफसरों की जिम्मेदारी भागी है

(राजेन्द्र के.गुप्ता 9827070242)
चिड़ियाघर प्रभारी और महिला वन कर्मी के बीच हुई बातचीत की आडियो रिकार्डिंग हुई वायरल
क्या दोनो की यही जिम्मेदारी थी ? क्या तेंदुआ समय देकर पेश हुआ था ? अगर चिड़ियाघर वालो ने अपने कैम्पस में रखा तो दूसरे के भरोसे, सिर्फ इसे सहायता करना बोलेंगे ? क्या चिड़ियाघर कैम्पस में वन विभाग की जिम्मेदारी रहती है ? इसका अर्थ यह हुआ अगर रात में चिड़ियाघर में कोई घटना होती है तो, उसकी जिम्मेदारी उनकी नही होती, जो चिड़ियाघर के रखरखाव के लिए तनख्वाह और सुविधाएं ले रहे होते है, क्योंकि वो रात में सो रहे होते है। खैर, शासकीय अफसरों के द्वारा अपनी जिम्मेदारी से बचने और एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने का ये प्रमाणित उदाहरण है, शासकीय नियमानुसार सामंजस्य हेतु की गई बातचीत का आडियो वायरल किसने किया ? शासकीय विभागों का ये आपस में कैसा सामंजस्य है ? जनता से गलती हो तो क्या कभी इस तरह दोषारोपण होता है ?

Related posts

बुरहानपुर जिले में 7 फरवरी को सभी उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्न उत्सव आयोजित, कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये नवीन दिशा-निर्देश जारी विवाह-निकाह में अधिकतम 250, अंतिम संस्कार में 50 की रहेगी अनुमति

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाओं के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!