शैक्षणिकइंदौर के चिड़ियाघर में पिंजरे से तेंदुआ नही भागा, ये जिम्मेदार अफसरों की जिम्मेदारी भागी है by Public Look 24 TeamDecember 6, 2021December 6, 20210555 (राजेन्द्र के.गुप्ता 9827070242)चिड़ियाघर प्रभारी और महिला वन कर्मी के बीच हुई बातचीत की आडियो रिकार्डिंग हुई वायरलक्या दोनो की यही जिम्मेदारी थी ? क्या तेंदुआ समय देकर पेश हुआ था ? अगर चिड़ियाघर वालो ने अपने कैम्पस में रखा तो दूसरे के भरोसे, सिर्फ इसे सहायता करना बोलेंगे ? क्या चिड़ियाघर कैम्पस में वन विभाग की जिम्मेदारी रहती है ? इसका अर्थ यह हुआ अगर रात में चिड़ियाघर में कोई घटना होती है तो, उसकी जिम्मेदारी उनकी नही होती, जो चिड़ियाघर के रखरखाव के लिए तनख्वाह और सुविधाएं ले रहे होते है, क्योंकि वो रात में सो रहे होते है। खैर, शासकीय अफसरों के द्वारा अपनी जिम्मेदारी से बचने और एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने का ये प्रमाणित उदाहरण है, शासकीय नियमानुसार सामंजस्य हेतु की गई बातचीत का आडियो वायरल किसने किया ? शासकीय विभागों का ये आपस में कैसा सामंजस्य है ? जनता से गलती हो तो क्या कभी इस तरह दोषारोपण होता है ?