25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

इंदौर फिल्म महोत्सव में दिखाई देगी भोली बेन

इंदौर शहर की साहित्यिक सामाजिक, फिल्म एवं ड्रामा से संबंधित महत्वपूर्ण संस्था सूत्रधार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले फिल्म महोत्सव का नवां आयोजन 6 सितंबर सोमवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में होगा । जिसमें लगभग 25 लघु फिल्में डॉक्यूमेंट्री आदि दिखाई जाएगी । हेमलता शर्मा भोली बेन द्वारा निर्देशित फिल्म एक प्रयास और भी इसमें दिखाई जाएगी । इस लघु फिल्म में भोली बेन अभिनय भी करेंगी और साथ में बॉलीवुड अभिनेता राघवेंद्र तिवारी भी दिखाई देंगे जो कई फीचर फिल्में कर चुके हैं। हाल ही में एंड टीवी पर मौका ए वारदात, भीमराव अंबेडकर एक लोक नायक , एक दूजे के लिए, सब टीवी पर अकबर का बल बीरबल और सावधान इंडिया जैसे टीवी सीरियल में लगातार दिखाई दे रहे हैं । भोली बेन मालवी-हिन्दी साहित्य जगत का जाना पहचाना चेहरा है और अभी तक हिंदी और मालवी की लगभग 25 से अधिक लघु फिल्मों का लेखन निर्देशन संपादन और अभिनय कर चुकी हैं। इस आयोजन का श्रेय सूत्रधार के संयोजक सत्यनारायण व्यास जी को जाता है। सूत्रधार संस्था लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से जाने-माने लेखकों, निर्देशकों, अभिनेताओं के साथ ही नवोदित कलाकारों को भी अपने आयोजनों के माध्यम से मंच उपलब्ध कराती आ रही है ।

Related posts

पीएम श्री शासकीय माध्यमिक शाला रायगांव में आयोजित हुई पर्यावरण और विज्ञान प्रदर्शनी

Public Look 24 Team

एकदन्त विद्या मंदिर के आनंदोत्सव में विद्यार्थियों के साथ- साथ पैरेन्टस ने लिया अभूतपूर्व आनंद, पालकों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा, सेल्फी पाइंट पर सेल्फी के लिए उमडी भीड

Public Look 24 Team

चिटफंड कंपनी के धोखे से कैसे बचे सभी थाना प्रभारियों ने थाने में लगाया जागरूकता शिविर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!