इंदौर में आवासीय क्षेत्र से रेस्क्यू किया पिंजरे की कैद से भागा मादा तेंदुआ, छह दिन पहले नेपानगर के डालमहू से पकडकर इन्दौर जू में पहुँचाया गया था तेंदुआ
बुरहानपुर जिले के नेपानगर से डालमहू गांव से पकड़ा गया तेंदुआ इतने दिन बाद पकड़ाया उल्लेखनीय है कि 6 दिन पूर्व डालमऊ ग्राम में एक घर में मादा तेंदुआ घुस गया था जिसे वन विभाग की टीम ने तत्परता से पिंजरे में कैद कर लिया और उसे लेकर इंदौर के जू में छोड़ने वन विभाग की टीम गई थी। परंतु रात में जू के कर्मचारियों के घर जाने के कारण पिंजरे को जू में ही रख दिया था जब सुबह जू के कर्मचारी वहां पहुंचे तो खाली पिंजरा देखकर उनके होश उड गये और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। यह जू के कर्मचारियों की गैर जिम्मेदार हरकत ही थी जिसके कारण मादा तेंदुआ पिंजरे से भाग गयी थी । जिसे वन विभाग की टीम एवं इन्दौर जू की टीम ने आज मंगलवार सुबह नवरत्न बाग स्थित रेस्ट हाउस के पास से रेस्क्यू किया गया। तेंदूए के इतने दिनों बाद पकड़ा जाना अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना हरकत का पता चलता है इसके लिए प्रशासन को चाहिए कि दोषी कर्मचारियों को कार्रवाई की जाए यदि मादा तेंदुआ 1 वर्ष से बड़ा होता तो कई जनहानि होने की संभावना थी वैसे भी जू के आसपास के क्षेत्र में लोग विगत 6 दिनों से दहशत में जीवन यापन कर रहे थे। आज प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने पकडकर लोगो को राहत की सांस लेने दी।