33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा संचालित लगभग 256 से अधिक पाठ्यक्रमों में जुलाई सत्र 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारभं

Spread the love

बुरहानपुर- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा संचालित लगभग 256 से अधिक पाठ्यक्रमों में जुलाई सत्र 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारभं हो गई है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निश्चित की गई है। इग्नू अध्ययन केन्द्र समन्वय डॉ. प्रमोद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 256 कोर्सो में से आप किसी भी कार्स मंे प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
सभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जैसे-बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी.,ं बीएसडब्लू, एम.एस. डब्लू, एम.कॉम आदि पाठ्यक्रम मे प्रवेष प्राप्त कर सकते है। इन अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से क्षेत्र में रह रहें 10़2 उर्तीण विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रम जैसे मानवाधिकार, पर्यावरण, उपभोक्ता सरंक्षण, मार्गदर्शन, व्यवहारिक अंग्रेजी, अंग्रेजी में अध्यापन, में प्रवेश प्राप्त कर अपने ज्ञान का सवंर्धन कर सकते हैं जिससे उनके रोजगार परकता में वृद्वि हो सके। इग्नू में उन इच्छुक छात्रों को भी उच्च शिक्षा से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है जिन्होंनें 10 वी या 12 वी की औपचारिक परीक्षा उत्तीर्ण न की हो। प्रवेश से संबधिंत किसी भी अधिक जानकारी हेतु इच्छुक छात्र इग्नू की ई-मेल तबइीवचंस/पहदवनण्ंबण्पद पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

नाबालिक बच्चियों के साथ लैंगिक शोषण के मामले में प्यारे मियां को अंतिम सांस तक कारावास, अन्य आरोपियों को भी विभिन्न धाराओं में मिली सजा

Public Look 24 Team

दो पहिया वाहन चालक को कार ने मारी टक्कर वाहन चालक हुआ गम्भीर घायल

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी प्रकाशित कराएंगी मालवी शब्दकोश,भोली बेन ने डॉ.विकास दवे को सौंपी पांडुलिपि

Public Look 24 Team