25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

उच्‍च न्‍यायालय म.प्र. के न्‍यायमूर्ति संचालक लोक अभियोजन म.प्र. ने किया अभियोजन कार्यालय भोपाल का निरीक्षण, अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियो को कोरोना से बचाव के साथ साथ दायित्‍व निर्वहन हेतु किया मार्गदर्शित

भोपाल-माननीय संचालक श्री अन्‍वेष मंगलम ने जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश महोदय से मुलाकात कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
विदित है कि जिला न्‍यायाधीश श्री राजेन्‍द्र कुमार वर्मा बनाये गये है उच्‍च न्‍यायालय म.प्र. के न्‍यायमूर्ति
संचालक लोक अभियोजन म.प्र. ने किया अभियोजन कार्यालय भोपाल का निरीक्षण
अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियो को कोरोना से बचाव के साथ साथ दायित्‍व निर्वहन हेतु किया मार्गदर्शित  जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 22.06.2021 को पुलिस महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन श्रीमान अन्‍वेष मंगलम जिला एवं सत्र न्‍यायालय भोपाल पहुंचकर सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमान राजेन्‍द्र कुमार वर्मा को उच्‍च न्‍यायालय म.प्र. का न्‍यायमूर्ति बनाये जाने पर उनसे सौहार्दपूर्ण मुलाकात कर उन्‍हें हार्दिक बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
         इसी तारतम्‍य में माननीय संचालक महोदय  ने जिला अभियोजन कार्यालय भोपाल का निरीक्षण भी किया। जहां माननीय जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय ने उनका स्‍वागत किया। महानिदेशक श्री अन्‍वेष मंगलम ने कार्यालय के समस्‍त अधिकारियो एवं कर्मचारियों को कोविड 19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए शासकीय कार्य संपादित किये जाने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया तथा शासकीय कार्य संपादित किये जाने में आने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आशवासन दिया।
         उपस्थित अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी श्री टी.पी. गौतम, श्रीमती वंदना परते, सहायक संचालक श्री उदयभान रघुवंशी , एडीपीओ श्रीमती हेमलता कुशवाहा, श्रीमतीप्रियंका उपाध्‍याय, श्रीमती वर्षा कटारे, श्री नीरेन्‍द्र शर्मा, श्री नवीन श्रीवास्‍तव , श्री विजय कोटिया, श्री सुमित मारन,  सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला , श्री मनोज त्रिपाठी समेंत सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने संचालक महोदय का कार्यालय उपस्थिति एवं मार्गदर्शन देने के संबंध में सादर आभार प्रकट किया।                                                                     
 
 
 
 
        

Related posts

पब्लिक लुक न्यूज ब्रेकिंग बुरहानपुर जिले में 8 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ़्यू,देखें आदेश

Public Look 24 Team

शासकीय धनु श्रावण महाजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस

Public Look 24 Team

07 वर्ष की नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वालेे अभियुक्त को 1वर्ष का कठोर कारावास व 2000 रूपये का अर्थदंड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!