सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुरील ने बताया कि जिला अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान उद्देशिका का वाचन किया एवं उनके साथ कार्यालय के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने भी माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया।
इस अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम ने संविधान की उददेशिका के महत्व को समझाया साथ ही संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान के संबंध में बताया ।
संविधान दिवस के कार्यक्रम में जिला बुरहानपुर के जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम, अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्धावे, अति. लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील, सहायक जिला अभियोजन अधिकारीगण श्री रतनसिंह भंवर, श्री अनिलसिंह बघेल एवं कर्मचारीगण श्री सीताराम रावत, श्रीमति शेनु मोरे, श्री हिमांशु जैन एवं श्री गणेश चौहान उपस्थित रहें।