11.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Dec 14, 2024
Public Look
शैक्षणिक

उपसंचालक अभियेाजन कार्यालय इंदौर में मनाया गया 75वां स्‍वतंत्रता दिवस, किया गया ध्वजारोहण

जिला अभियोजन मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन द्वारा बताया 75वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप संचालक अभियोजन कार्यालय इंदौर में उप संचालक अभियेाजन श्री बी. जी.शर्मा एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी, इंदौर श्री संजीव श्रीवास्‍तव द्वारा झण्‍डा वंदन किया गया। झण्‍डा वंदन में शासन के कोविड-19 को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यालय में समस्‍त अधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल हुये। झंडा वंदन उपरांत उप संचालक अभियोजन द्वारा अपने उद्बोधन में सभी को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि इस अवसर पर हमें यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम सभी को अपने कार्य को पूर्ण निष्‍ठा , लगन एवं ईमानदारी से करें तभी इस स्‍वतंत्रता का सही मायने में अर्थ होगा। इसके उपरांत जिला अभियोजन अधिकारी इंदौर द्वारा भी समस्‍त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई । इस उपलक्ष्‍य पर अपर लोक अयोजक श्री गोकुल सिंह सिसौदिया द्वारा मंच का संचालन तथा सभी वरिष्‍ठ अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया। अपने संबोधन में स्‍वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को याद करते हुए वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों मे काम करने वाले डॉक्‍टर, पुलिसकर्मी एवं अन्‍य विभागों में लगे हुए कोविड-19 फाइटर्स को भी याद करते हुए सलामी दी गई।

Related posts

पिछड़ा वर्ग की युवतियों को केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिए इर्न्टन के रूप में जापान में रोजगार के लिये बेहतर अवसर

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में चायना/नायलोन धागे के पंतगबाजी में उपयोग को किया प्रतिबंधित धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पंजाब में दर्ज अपराध में आरोपी पाचौरी के तीन सिकलीगरों को बुरहानपुर पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 25 अवैध पिस्टल, एक मोटर सायकल, एक मारुति अल्टो कार जप्त।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!