शैक्षणिकउबलता गर्म पानी गिरने से बालिका का झुलसा पैर, जिला अस्पताल में इलाज जारी by Public Look 24 TeamJanuary 2, 2022January 2, 20220503 बुरहानुपर- निंबोला क्षेत्र अंर्तगत 10 वर्षीय बालिका का पैर पर गर्म पानी गिरने से बालिका का पैर झुलस गया जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहा उसका उपचार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार किंजल पिता देवा 10 वर्ष निवासी आसिरगढं के पैर पर गर्म पानी गिरने से बालिका का पैर गर्म पानी मे झुलस गया परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम को किंजल चुल्हे पर से गर्म पानी उतार रही थी तभी अचानक उसके पेर पर गर्म पानी गिरने से बालिका का पेर झुलस गया जहा बालिका को परिजनो के द्वारा इलाज के लिये रविवार सुबह जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया डाक्टरो द्वारा बताया है। क्योकि बालिका के पेर मे कपडा चिपक गया है।