37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

एंजियोप्लास्टि के बाद: शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हजरत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी के अगले सप्ताह बुरहानपुर आने की उम्मीद।

Spread the love
बुरहानपुर(मेहलका इकबाल अंसारी) शाह जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली और बुरहानपुर की हर दिल अजीज शख्सियत सय्यद तिलत तमजीद (बाबा मियां) ने औरंगाबाद से लौटने के बाद इस प्रतिनिधि को बताया कि अल्लाह की फजलो करम से और आप सभी लोगों की दुआओं के सदके में उनके छोटे भाई और शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर की पेश इमाम हजरत सय्यद इकरामुल्लाह बुखारी साहब अब सकुशल हैं, औरंगाबाद में सगी बहन के निवास पर आराम कर रहे हैं, डाकटर्स की सलाह के अनुसार आगामी फॉलोअप के बाद अर्थात लगभग 1 सप्ताह बाद बुरहानपुर आने की संभावना है। बुरहानपुर आगमन की तिथि निश्चित नहीं है। औरंगाबाद में उनके साथ उनके पुत्र हजरत सैयद अनवार उल्ला बुखारी भी उनकी देखरेख के लिए साथ में हैं। उल्लेखनीय है कि शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम साहब को गत सप्ताह माइनर अटैक आने के बाद ने बुरहानपुर के एप्पल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें डॉक्टर्स के सलाह अनुसार औरंगाबाद रेफर किया गया था जहां उन की एंजियोप्लास्टि संपन्न हुई थी। और आप वे सकुशल हैं और जल्द ही बुरहानपुर आएंगे।

Related posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर द्वारा बाल यौन शोषण पर कार्यशाला सम्पन्न l

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले का कोरोना बुलेटिन आज 34 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत जूनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में किया गया पौधारोपण

Public Look 24 Team