शैक्षणिकएनजीटीओ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व्ही. के. नागर ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण झुंजारके को पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ by Public Look 24 TeamOctober 20, 2021October 20, 20210430 बुरहानपुर -अशासकीय शिक्षकों के संगठन नॉन गवर्नमेंट टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को गांधी वाचनालय के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व्ही. के. नागर सर ने सर्वप्रथम ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण झुंजारके को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त इंदौर संभाग संयोजक सुभाष जाधव एवं बुरहानपुर जिलाध्यक्ष भरत रावल को प्रवीण झुंजारके ने नई जिम्मेदारियों के लिए शपथ दिलाई। जिला उपाध्यक्ष विशाल शाह, सुनीता शाह, सुभाष काले एवं भगवान महाजन को सुभाष जाधव सर ने विधिवत शपथ दिलाई। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष भरत रावल ने अन्य सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें एनजीटीओ की जिला कार्यकारिणी में जिला संयोजक प्रशांत पाटिल, जिला सचिव अनिल महाजन, महासचिव अलका सुर्वे, जगदीश काजवे, दिगंबर महाजन, एवं जितेंद्र महाजन शामिल थे। वही कोषाध्यक्ष राहुल रघुवंशी, महाविद्यालय प्रमुख नवीन आड़े, अभिभावक सेल प्रमुख संजय चौधरी, संरक्षक मंडल प्रमुख वसंत गाढ़े, मीडिया सेल प्रमुख श्री महेश मावले, आईटी सेल प्रमुख सचिन पालीवाल एवं शिकायत निवारण सेल प्रमुख सकीना खानबहादुर ने भी नई जिम्मेदारियों के लिए शपथ ग्रहण कर उत्साह दिखाया। इस अवसर पर मीडिया सेल में चेतन खैरनार, शालिनी जायसवाल, सौरभ पवार, आईटी सेल में संदीप महाजन, तुलसी जुमड़े, रुपेश चौधरी, मनोज तुलसकर एवं अनूप काले को व शिकायत निवारण सेल में सपना शाह, राजेश चंदवानी, शुभम महाजन ने भी निजी शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एवं शिक्षकों के स्वाभिमान को पुनर्जीवित करने के लिए संकल्प लिया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव आलोक नागर भी ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। प्रारंभ में मां सरस्वती एवं चाणक्य के चित्र पर मंचासीन पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। मंच संचालन अनिल महाजन एवं आभार प्रदर्शन राहुल रघुवंशी ने किया। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सुजीत पटेल, कौशिक मेहरा एवं हिमांशु धामंदेकर आदि भी उपस्थित थे।