
बुरहानपुर – नॉन गव्हरन्मेंट टीचर्स ऑर्गनाइजेशन की बुरहानपुर जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु वन्दन समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय श्री गणेश उ.मा. विद्यालय के हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने उपस्थित सभी अशासकीय शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिले से एक दल गठित कर शिक्षा मंत्री से भेंट करने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशेष अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक श्री बदरीप्रसाद गुप्ता ने संगठन की गतिविधियों एवं सेवा कार्यो की सराहना की। समाज सेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरुण शेंडे ने संगठन के निजी शिक्षा आयोग के गठन की मांग का पुरजोर समर्थन किया। मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हेमेंद्र जी गोविंदजीवाला ने शासन व समाज द्वारा अशासकीय शिक्षको के साथ दोयम दर्जे के व्यवहार पर दुःख व्यक्त करते हुए कोरोना काल में शासकीय सहायता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय सिंह परिहार ने आधे व सीमित वेतन में भी सेवा कार्य के इस जज़्बे के लिए उपस्थित निजी शिक्षकों की सराहना करते हुए संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सम्मानीय सदस्य प्रवीण झुंजारके भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरु रह चुके 15 से अधिक हस्तियों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।जिसमें मधुकर ठोम्बरे (निजी विद्यालय, गुरु), डॉ. सतीश वर्मा (संगीत गुरु), बलराम पहलवान (अखाड़ा गुरु), डॉ. पी.जी. कवीश्वर (चिकित्सा से सेवा), डॉ सतीश शर्मा (आयुर्वेद महाविद्यालय गुरु), श्रीमती प्रीति जगनानी (योग गुरु), संतोष ठाकुर (एन. सी.सी.) रूपकुमार रावल (निजी विद्यालय, गुरु), अरुण शेन्डे (लॉ गुरु), वसंत मोंढे (गायत्री परिवार), स्व. दिनेश राणे की पत्नी (बी.एस.एफ. के शहीद जवान) आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रारंभ में मंचासीन सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती, आचार्य चाणक्य, लोकमान्य तिलक एवं चंद्र शेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन किया। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष सुभाष जाधव ने दिया।संगठन की अबतक की गतिविधियों पर जिला उपाध्यक्ष भगवान महाजन ने प्रकाश डाला। लोकमान्य तिलक एवं चंद्रशेखर आज़ाद के योगदान पर जितेंद्र महाजन ने प्रकाश डाला। अन्त में आभार प्रदर्शन वित्त सचिव सुभाष काले ने माना। कार्यक्रम का सफलतम संचालन महाविद्यालय प्रमुख भरत रावल एवं श्रीमती मीनल भावसार ने किया। प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत जिला सचिव विशाल शाह, उपाध्यक्ष सकीना खानबहादुर, डॉ. अनिल महाजन, जगदीश काजवे, सचिन पालीवाल, राहुल रघुवंशी, रूपेश चौधरी, सपना शाह, तुलसी जुमड़े, सुनीता शाह, दिगम्बर महाजन आदि ने किया।