हरदा । किसानों के द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर NH – 47 फोरलेन इंदौर से बैतूल निकल रहा है उस जमीन का मुआवजा अभी तक हरदा व हंडिया क्षेत्र के किसानों को नहीं मिला है इसी संबंध में हरदा के पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने कलेक्टर महोदय का ज्ञापन तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे को दिया इसमें लेख है कि एन.एच.-47 फोरलेन जो कि इंदौर से बैतुल बनने जा रहा है। मेरी जानकारी अनुसार उसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है व उसका मुआवजा भी हरदा प्रशासन के खाते में आ गया है। इसके बाद भी किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नही दिया जा रहा है। जबकि अधिकारियों द्वारा बार बार पत्रों के माध्यम से आपको मुआवजा देने का अनुरोध किया जा रहा व् किसानो के द्वारा बार बार आवेदन निवेदनं व् आंदोलन भी कर चुके है उस समय भी अनुविभागीय अधिकारि द्वारा आश्वासन दिए गए थे इसके बाद भी किसानो को मुआवजा अभी तक नहीं मिला है जिसके कारण उक्त कार्य रूका हुआ है, जबकि विकास के कार्य रूकना नही चाहिए। इस विलम्ब का क्या कारण है, इसकी जांच की जावे एवं किसानों को मुआवजा राशि शीघ्र दी जावें। जिससे कार्य प्रारंभ हो सके, किसान परेशान है किसानो की समस्या को देखते हुए यदि आठ दिनों में मुआवजा राशि नही मिलती है तो मेरे द्वारा किसानो के साथ एन एच-47 पर छोटी हरदा के पास चक्काजाम किया जावेगा । हरदा के आस पास के कुछ क्षेत्रों में मुआवजा राशि आवंटित भी हुई लेकिन हरदा हंडिया क्षेत्र अभी तक मुआवजा राशि से वंचित है ।
यदि किसान भाईयों को आठ दिनों में मुआवजा राशि नहीं मिलती है तो हम सभी किसानों के साथ मिलकर अपनी आवाज उठाएंगे और चक्काजाम करेंगे । ज्ञापन देते समय डॉ आर के दोगने एवं राकेश सुरमा मौजूद थे ।
Related posts
गमक में मालवी मिठास घोलेगी भोली बेन-म.प्र. संस्कृति विभाग एवं मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य अकादमी का संयुक्त आयोजन
Click to comment