एशिया थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन भारत में पहली बार 3 से 5 दिसंबर 2021 में तेलंगाना हैदराबाद के सरुरनगर इन्डोर स्टेडियम में किया गया जहां भारत की ओर से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें हंसिका सिटोले एवं मृगराज चव्हाण ने स्वर्ण पदक और शिवानी सोनी एवं गीत अगवार ने कास्य पदक प्राप्त किया। मध्य प्रदेश सचिव संदीप सैनी एवं जिला सचिव दिपीका सोनी ने बताया की बुरहानपुर के खिलाड़ियों ने भारत का ही नहीं अपितु बुरहानपुर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया। बुरहानपुर के बच्चे पहली बार इतने ऊंचे स्तर पर खेल कर आए हैं। साथ ही ये जानकारी भी दी की आगामी वर्ष 2023 में वल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। मध्यप्रदेश थाई बाक्सिंग सचिव संदीप सोनी, विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्देकर, लोक मान्य तिलक बहुउद्देशीय संस्था बुरहानपुर के अध्यक्ष सुभाष जाधव, गुजराती समाज मार्केट के अध्यक्ष श्री मनोज अगनानी, दिगंबर महाजन, दीपा अठवाल एवं राखी जयवंत ने शुभकामनाएं दी।