33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

ऐतिहासिक लालबाग के कुंडी भंडारा में लगी लिफ्ट अचानक हुई खराब, लिफ्ट में फंसे नगर निगम के दो कर्मचारी,घटना के बाद लिफ्ट को आम पर्यटकों के लिए किया बंद

Spread the love

बुरहानपुर- लालबाग के कुंडी भंडारा में लगी लिफ्ट खराब होने से नगर निगम के दो कर्मचारी इसमें फंस गए। करीब 20 मीनट तक कर्मचारी लिफ्ट में ही फंसे रहे। बाद में धीरे-धीरे लिफ्ट को उपक कर कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। तकनिकी कारणों से लिफ्ट ज्यादा गर्म हो गई थी और बंद हो गई। इस घटना के बाद लिफ्ट को आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया।
शनिवार को साल का पहला दिन था, इस कारण सुबह से ही यहां पर्यटकों की भीड़ लग गई थी। भीड़भाड़ के कारण लिफ्ट लगातार चलती रही। इसी कारण वह गर्म हाे गई। शनिवार दोपहर 2.30 बजे नगर निगम के कर्मचारी योगेश महाजन और जियालाल लिफ्ट से उपर आ रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही लिफ्ट रूक गई। दोनों डर गए और शोर मचाया। जिसके बाद कर्मचारी और पर्यटक वहां जमा हो गए। करीब 20 मीनट लिफ्ट को ठंडा होने दिया, इसके बाद कर्मचारियों को उपर निकाला गया। जमीन के करीब 60 फीट नीचे लिफ्ट से लोगों को लाया ले जाया जाता है। विश्व की एकमात्र जीवित भूमिगत जलसंरचना को देखने के लिए देशभर से लोग आते है। लेकिन इसका रखरखाव सही ढंग से नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां आए कुछ पर्यटकों ने कहा वह पहले भी यहां आ चुके है, लेकिन अक्सर कर्मचारी लिफ्ट गर्म होने के कारण बंद करने की बात कहते है। आज भी जब वह लिफ्ट से नीचे जाना चाहते थे, तो कर्मचारियों ने बताया लिफ्ट खराब हो गई है।

Related posts

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में भाजपा कांग्रेस के बीच चल रही है नूरा कुश्ती –
श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित

Public Look 24 Team

न्यू सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल सारोला के 3 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर किया सम्मान, नवोदय विद्यालय की टाॅप 10 की सूची में शामिल होकर विद्यार्थियों ने किया शाला का नाम रौशन

Public Look 24 Team

सिराली कांग्रेस नेता अख्तर अली को बनाया मांधाता सहप्रभारी

Public Look 24 Team