बुरहानपुर- इन दिनों जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है साथ ही कोरोना का कहर भी चल रहा है। ऐसे में ठीठूरती ठंड में सुबह की शिफ्ट में लगने वाले नर्सरी से आठवीं तक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे सुबह कपकपाते हुए स्कूल जा रहे हैं। एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उपाय कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सर्दी से बचने के लिए। जिला प्रशासन को चाहिए कि भले ही स्कूलों में छुट्टियां ना हो परंतु सुबह की लगने वाले स्कूलों का समय परिवर्तन किया जाना चाहिए जिससे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके, क्योंकि ठंड के साथ ही छोटे बच्चों की बीमार पड़ने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है। कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए शाला प्रबंधन को भी शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए 50% क्षमता के साथ विद्यार्थियों को शाला में बुलाया जाए परंतु बहुत से शालाओं में अभी भी शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।