
कोरोना जागरूकता हेतु जुगाड से पपेट (काठपुतली) का निमार्ण कर एक अनोखी कला से नवाचार के माध्यम से कोरोना जागरूकता, टीकाकरण हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान
नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रहे हे। मोबाईल, विडियो कॉल से mr कोरोना से संवाद अभियान मे कॉलेज के स्वयं सेवक , स्वयं सेविका , स्टाफ, आमजन के साथ जागरूकता कार्य मे सेवा दे रहा हे। श्री चौहान की अनोखी कला बहुत ही कम समय मे लोकप्रियता के चलते टीवी चेनळ दूरदर्शन सहित विभन्न news चेनळ पर पपेट शो प्रकाशित हुआ था। साथ ही समाचार पत्र से अनोखी कला और mr कोरोना काठपुतली से जागरूकता को समाचार पत्र से प्रदेश स्तर पर कवरेंज मिळा था, प्रदेश के छोटे से जिले के कलाकार सुरेन्द्र सिंह चौहान की कला को प्रदेश स्तर पर पहचान, लोकप्रियता , तब अधिक देखी गई , जब श्री चौहान ने कोविड19 महामारी के समय अपनी कला से देश प्रेम की सेवा , जागरूकता हेतु कुछ करने के प्रयास से आमजन की सेवा हेतु, जुगाड से निर्माण पपेट कला से मैदानी तोर पर घर से बाहर आकार जान जोखीम मे डाळ कर कोरोना जागरूकता कार्य किया। ऐसी सेवा को आमजन ने स्नेह प्रेम दिया। हरदा जिला उनके सार्थक लोक कल्याण की सेवा का आभारी हे।
जिला संवाददाता – अरबाज अली