कबड्डी प्रतियोगिता में हरदा वांडर्स हरदा ने 12 जनवरी को हुए फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया । वहीं दूसरी ओर रस्साकसी प्रतियोगिता में हरदा वांडर्स हरदा क्लब के द्वारा दो टीम प्रतियोगिता में उतारी गई जिसमें दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम और तृतिय पुरस्कार जिते। दुसरी और 400 मिटर दौड़ में हरदा वांडर्स के आशिश विश्नोई ने गोल्ड मेडल जीता एवं 100 मिटर दौड़ में आशिश विश्नोई ने सिल्वर मेडल जीता। कबड्डी, रस्साकसी एवं दौड़ में हरदा वांडर्स हरदा के खिलाड़ीयों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर टिम कोच ब्रजमोहन बिश्नोई, रविन्द्र बिश्नोई (सेठी) सुरेश बघेल शांतिलाल विश्नोई जुगल किशोर बधेल आनंद तिवारी एवं ने बधाई दी एवं खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य कि कामना की।