20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

कमल युवा खेल महोत्सव कबड्डी में हरदा वांडर्स हरदा का कब्जा

कबड्डी प्रतियोगिता में हरदा वांडर्स हरदा ने 12 जनवरी को हुए फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया । वहीं दूसरी ओर रस्साकसी प्रतियोगिता में हरदा वांडर्स हरदा क्लब के द्वारा दो टीम प्रतियोगिता में उतारी गई जिसमें दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम और तृतिय पुरस्कार जिते। दुसरी और 400 मिटर दौड़ में हरदा वांडर्स के आशिश विश्नोई ने गोल्ड मेडल जीता एवं 100 मिटर दौड़ में आशिश विश्नोई ने सिल्वर मेडल जीता। कबड्डी, रस्साकसी एवं दौड़ में हरदा वांडर्स हरदा के खिलाड़ीयों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर टिम कोच ब्रजमोहन बिश्नोई, रविन्द्र बिश्नोई (सेठी) सुरेश बघेल शांतिलाल विश्नोई जुगल किशोर बधेल आनंद तिवारी एवं ने बधाई दी एवं खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य कि कामना की।

Related posts

बुरहानपुर जिले में युवक को क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर फ्रॉड लिंक के माध्यम से बैंक अकाउंट से उडाये 40 हजार रूपये,पुलिस सायबर सेल ने फ़ास्ट एक्शन लेते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी में गए रुपये पिडित को दिलवाए वापस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग में भी शिक्षा अधिकारी रविन्द्र महाजन और जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त भी रविन्द्र महाजन, जाने क्या है मामला ?

Public Look 24 Team

कक्षा 10वीं की परीक्षा नहीं होगी आयोजित,कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन की 20 दिन पहले दी जाएगी सूचना 

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!