
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश शासकीय अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश शासन के मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त संघों का संयुक्त मंच की बैठक आज शाम 5:00 बजे स्थानीय सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में आयोजित की गई इस बैठक में प्रमुख रूप से कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की जाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें प्रमुख मुद्दे हैं ,महंगाई भत्ता महंगाई भत्ते की 4 किस्ते जो विगत जुलाई 19 से लंबित है उसका भुगतान किया जाना ,उसी प्रकार विगत वर्ष की वेतन बुद्धि तथा चालू वर्ष की की वेतन वृद्धि का लाभ तत्काल प्रदान किए जाने हेतु आदेश प्रसारित करना और, लिपिक संवर्ग के समान वेतनमान की मांग ,अध्यापक संवर्ग के साथियों को 1जुलाई18 से दी गई क्रमोन्नति जो शासन द्वारा वापस ले ली गई है उसे पुनः बहाल किया जाना और अध्यापक संवर्ग की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से मान्य कीया जाकर तत्समय के लाभ दिए जाने अन्य विभिन्न मांगों लेकर चर्चा की गई जिसमें मध्य प्रदेश शिक्षक संघ से श्री अमर पाटील संजय रावत राजू सॉवघड़े मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष अकरम बागवान जी सुरेंद्र मोदी जी धर्मेंद्र चौकसे शांताराम निम्भोरे मध्य प्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ संजय सिंह गहलोत अरविंद सिंह ठाकुर हितेश शाह राजेश मौर्य अपाक्स संगठन की ओर से संगठन के श्री राजेश सावकारे ललिता आदीवाल नितिन चौधरी मध्य प्रदेश कृषि मंडी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित नगरी निकाय कर्मचारी महासंघ की ओर से उपेंद्र गुजराती मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की ओर से फहीम साहब मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस की ओर से राजेश साल्वे मोहम्मद अनीस श्री गणेश सोनेकर जी पंढरीनाथ सोनोने आजाद अध्यापक संघ की ओर से केतन तारे आदि घटक संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक में सर्व अनुमति से यह निर्णय लिया गया है कि कर्मचारियों की लंबित मांगों के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम दिनांक 18 जून 2021 को सायंकाल 4:00 बजे सँयुक्त कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन कलेक्टर महोदय के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा समस्त घटक दलों के साथियों से उक्त अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है।